दिल्ली:- दिल्ली में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार दिल्ली में स्कूलों के बाद दोबारा से अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले दिल्ली में स्कूलों, अस्पतालों, एयरपोर्ट और उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। दिल्ली में दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और अन्य सहित कई अस्पतालों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।
जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को चार अस्पतालों में बम की कॉल फिर से आईं थी। दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। जहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में अभी जांच चल रही है। डॉग स्क्वायर और बम स्क्वायर मौके पर हैं। इन अस्पतालों को बीते दिनों भी ऐसी धमकी भरा मेल आया था। इसके अलावा दादा देव में भी ऐसा ही मेल पहले भी आ चुका है।
1. दीपचंद बंधु अस्पताल
2. दादा देव अस्पताल
3. हेडगेवार अस्पताल
4. दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में आईं
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 3.04 मिनट पर दिल्ली के 20 अस्पतालों के अलावा आईजीआई और उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दफ्तर को बम से उड़ाने का एक ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल courtgroup03@beeble.com से भेजा गया था। शुरुआत में संजय गांधी अस्पताल और बुराड़ी सरकारी अस्पताल प्रशासन ने ईमेल देखकर पुलिस को खबर दी। जबकि बीती तीन मई को दिल्ली के नांगलोई इलाके में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया था।
पुलिस मुख्यालय में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस ईमेल भेजने वाले का पता लगा लिया है। ईमेल एक नाबालिग ने भेजा था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था। इससे पहले एक साथ दिल्ली में 200 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भी मिल चुकी है।