सीएम धामी अब से जनता के बीच जाकर हफ्ते में दो दिन जन समस्याएं सुनेंगे, वहीं अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सीएम धामी अब से हफ्ते में दो दिन उत्तराखंड के प्रत्येक जिले का दौरा करेंगे साथ ही सीएम धामी विकास कार्यों पर नजर रखेंगे और आम जनता से मुलाकात करेंगे और आम जनता की समस्याएं भी सुनेंगे। वहीं इसके लिए शुक्रवार और शनिवार का दिन निर्धारित किया गया हैं।
वहीं अभी यह बात ज्ञात नहीं है कि सीएम धामी के यह दौरे कब से शुरु होंगे, फिलहाल के लिए सीएम धामी दिल्ली दौरे पर हैं, जहां उन्होंने दिल्ली दौरे में पीएम मोदी , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूसीसी की अध्यक्ष जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई से मुलाकात की।