ठंड से राहत नहीं, बारिश और पारा गिरने की संभावना, सर्दी का सितम जारी

पश्चिम हिमालयी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चोटियों पर भारी हिमपात हुआ है। इससे इन राज्यों के साथ ही आसपास के अन्य मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ गई है। पश्चिम विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के संपर्क में आने से 10-12 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक गिरावट भी आ सकती है। वहीं, पंजाब में अगले तीन दिन धुंध को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान कड़ाके की ठंड महसूस की गई। मंगलवार को पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 10 जनवरी को पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से तीन दिन पंजाब में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है।

पंजाब के तापमान में सोमवार को 0.4 डिग्री की कमी दर्ज है। जम्मू-कश्मीर बीते 24 घंटे के दौरान भारी हिमपात हुआ। इसके बाद रात के पारे में वृद्धि दर्ज की गई। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जो एक दिन पहले शून्य से 2.5 डिग्री नीचे था।

हिमाचल में 200 सैलानी निकाले गए
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से शिमला-रामपुर-किन्नौर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। इसके चलते 50 वाहनों में 200 से ज्यादा सैलानी रास्ते में फंस गए। पुलिस ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सैलानियों और उनके वाहनों को धीरे-धीरे निकालकर सुरक्षित स्थानों को भेजा। उधर, अटल टनल के पास बर्फबारी की वजह से सैलानियों को सोलंगनाला में ही रोक दिया गया है।

राजधानी में कोहरे-बारिश ने बढ़ाई ठंड
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह कुछ इलाकों में हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई। अधिकतम तापमान रविवार के मुकाबले 1.7 डिग्री गिरकर 16.9 डिग्री सेल्सियस हो गया, जिसके चलते अधिक ठिठुरन महसूस हुई। न्यूनतम तापमान भी 0.2 डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

460 से अधिक उड़ानें प्रभावित
कोहरे के चलते पालम व सफदरजंग में दृश्यता 300 मीटर रही, जिससे विमानों के संचालन पर असर पड़ा। 400 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। वहीं, कोलकाता में दृश्यता 50 मीटर तक घटने से 60 उड़ानों में देरी हुई। कोहरे के कारण मंगलवार को भी उड़ानें प्रभावित होने की आशंका है।

एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ गया है। दिल्ली में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में है। गाजियाबाद में एक्यूआई 257, नोएडा में 236 और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 194 दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *