बिहार में सियासी गहमा गहमी के बीच नीतीश कुमार की NDA नीत सरकार ने सोमवार को सदन में विश्वास मत हासिल कर लिया, विश्वास मत के समर्थन में 129 वोट पड़े। वोटिंग से पहले ही विपक्ष (राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम मोर्चा) सदस्य सदन से बाहर निकल गए ।
देखें:-https://www.instagram.com/p/C3Pn18VPkGE/?igsh=Y3EyMWM4bzhodmYy