कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन पर आज पार्टी के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) आज देशभर में ED दफ्तरों का घेराव कर रही है। देहरादून में भी ED के दफ्तर का घेराव किया व गिरफ्तारियां दी। एनएसयूआई कार्यकर्ता सुबह डीएवी महाविद्यालय देहरादून में एकत्रित हुए जहां से ED दफ्तर तक मार्च निकालकर कांग्रेस के साथ धरने में शामिल हुए।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया की,“ पिछले 8 साल में जब जब कांग्रेस नेतृत्व ने नरेंद्र मोदी सरकार की हकीकत उजागर की है, तब सरकार ने हमारे नेतृत्व को डराने की मंशा से इन एजेंसियों का इस्तेमाल किया है,
हाल ही में कश्मीरी पंडितों पर हुए आतंकवादी हमलों पर फिल्मी प्रचार में व्यस्त मोदी पर सवाल उठाने से लेकर चीन के अतिक्रमण पर गृह मंत्री की जवाबदेही तय करने के विषय को कांग्रेस नेता राहुल ने उठाया जिससे छवि के भरोसे राजनीति करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखला गए हैं और एजेंसियों का इस्तेमाल कर दबाव बनाना चाहते हैं, वो शायद इस बात को भूल गए हैं कि स्थापना से आजादी आंदोलन तक व उसके बाद 75 साल तक कांग्रेस नेतृत्व को देशहित में सच बोलने से कोई नहीं रोक पाया है, जब हम क्रूर अंग्रेजी शासन से नहीं डरे तो उनके अनुयायियों और चाटुकार रही विचारधारा से क्या ही डरेंगे ?”
प्रदेश NSUI अध्यक्ष मोहन भंडारी ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि “मैं ED से पूछना चाहता हूं कि पिछले 8 साल में जब जब सरकार पर संकट आता है तो ED बचाव में क्यों उतर आती है ?
पिछले 8 साल से वो नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ करती है, कुछ ना मिलने पर बैरंग लौट जाती है और फिर गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के दबाव में पूछताछ करने आ जाती है।”
इस मार्च में एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष उदित थपलियाल, वासु शर्मा, जिला महासचिव सागर मनियारी, राहुल जग्गी, हरजोत सिंह, शुभम चौधरी, अनिल बिष्ट, महेश सती, आलोक सिंह, तेज सिंह, अमन रावत, राहुल सिंह सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।