Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

नागिन 6 – चीन से बदला लेने के लिए नागिन ने लिया जन्म,ड्रैगन से जंग करेगी इच्छाधारी नागिन

एकता कपूर की टीवी सीरीज श्नागिनश् को लोग काफी पसंद करते हैं। अब तक नागिन की 5 सीरीज आ चुकी हैं और सभी को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। 12 फरवरी से नागिन 6 को टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है। शो को शनिवार और रविवार रात 8 बजे आप कलर्स पर देख सकते हैं। नागिन 6 के ऐलान के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटिड थे कि आखिर इस बार शो में क्या नया होने वाला हैं! तो अब इंतजार खत्म हो गया हैंए क्योंकि नागिन फिर आ गई है। शो में इस बार नागिन अपना निजी बदला लेने नहीं बल्कि देश की रक्षा करने के लिए आ रही हैं। शो के पहले एपिसोड में हमने देखा कि पड़ोसी देश भारत के खिलाफ कुछ साजिश रच रहे हैं। इस साजिश को कामयाब बनाने के लिए कुछ भारतीय भी उनसे मिले हुए हैं। नागिन ;महक चहलद्ध और प्रोफेसर ;मंजीत जौराद्ध मिलकर देश को साजिश से बचाने की तैयारी में जुट जाते हैं। प्रोफेसर के अनुसार कुछ देशद्रोही असुर हैं जिन्हें पहचान कर खत्म करना होगाए ताकि देश को बड़ी साजिश का शिकार होने से बचाया जा सके।

शो की देशभक्ति थीम को एंगल और कहानी को आकार दूसरे एपिसोड में दिया गया है। दूसरे एपिसोड में हमने देखा की शो की लीड एक्ट्रेस प्रथा  ;तेजस्वी प्रकाशद्ध की काफी दमदार तरीके से एंट्री होती हैं। देश दुनिया की रक्षा करने वाली नागिन ;महकद्ध से बिलकुल विपरीत एक मासूम सी लड़की के रोल में आपको तेजस्वी नजर आएंगी जो एक नौकरी की तलाश में हैं। नौकरी के लिए उन्हें कॉल आती है लेकिन इंटरव्यू के लिए जाते वक्त उनकी नजर दो लड़को पर पड़ती है जो मदद के लिए चीख रहे होते हैं। दरअसर यह शहर के सबसे अमीर खानदान के दो लड़के ऋषभ गुजराल और रितेश गुजराल है जिन्हें गाड़ी चलाते वक्त अचानक से नागिन दिखती है और उनकी गाड़ी का बेलेंस बिगड़ जाता है और गाड़ी सीधे खाई में गिर जाती है।

दोनों भाई चट्टान पर अटक जाते हैं और मदद के लिए चीखते हैं। यहीं पर होती है लीड एक्ट्रेस प्रथा ;तेजस्वीद्ध की एंट्री वह अपनी बहादुरी दिखाते हुए लड़कों की मदद करती हैं और दोनों बच जाते हैं। शो आगे बढ़ता है और पता चलता है कि तेजस्वी जहां इंटरव्यू के लिए जा रही थी वो घर इन्हीं दो लड़कों का है जिसकी उसने थोड़ी देर पहले ही मदद की थी। पर तेजस्वी की खराब किस्मत उसका पीछा नहीं छोड़ती अच्छा होने की बजाए चीजें उलझ जाती है। घर के अंदर आते ही वह लोगों की गलतफहमी का शिकार हो जाती है। आपको बता दे कि जिस घर में तेजस्वी की एंट्री होती है वह शादी वाला घर हैं। इस घर की मालकिन सीमा गुजराल ;सुधाचंद्राद्ध हैं जिनके इशारों पर घर चलता है। घर में कुछ लोग इच्छाधारी नागिन जैसी चीज होने पर विश्वास करते हैं कुछ लोग नहीं करते हैं। सीमा के कहने पर दोनों बेटों की शादी उनके क्लोज फैंड की बेटियों से होने वाली है। शो में सीमा की दोस्त बनकर कमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया की भी एंट्री हो गयी है। वह शो में लीड रोल में हैं।

शादी के इस घर के अंदर देश के दुश्मन को तलाशते हुए नागिन महक की भी एंट्री हो जाती है। अब देखना दिलचस्प होता कि आखिर नागिन देश के दुश्मन ;असुरद्ध को मारने में कामयाब होती है या नहीं।सबसे पहले तो हम आपको बताते हैं कि एक बार फिर नागिन सीरीज की सबसे मशहूर विलेन का किरदार निभाने वाली सुधाचंद्रन की शो में वापसी हो गयी है। वहीं दूसरी और विलेन के किरदार को और मजबूती देने के लिए उर्वशी ढोलकियां की भी शो में एंट्री हो गयी है। डबल डोज की खलनायिकी देखने में दर्शकों को काफी मजा आने वाला है। शो में दोनों की एंट्री उनके मशहूर स्टाइल में ही हुआ।

इसके अलावा एकता कपूर नागिन के हीरो के लिए एक नया चेहरा सिम्बा नागपाल ;कैप्टन ऋषभ गुजरालद्ध को लेकर आयी हैं। सिम्बा शो में सुधा के बेटे और आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं उनके दूसके बेटे के रूप में आप इशितात.रमन के बेटे आदी यानी कि  अभिषेक वर्मा को आप देख सकते हैं। वह शो में चुलबुले लड़के का किरदार निभा रहें हैं।  शो की कास्ट पर काफी काम किया गया है। आने वाले एपिसोड में भी कई नये किरदारों के जुड़ने की संभावना है। इस बार शो में कोरोना वायरस की महामारी के बाद की दुनिया पर ज्यादा फोकस करने का प्रयास किया गया हैं।

नागिन 6 की सबसे जबरदस्त चीज इसकी कास्टिंग हैं। शो में नये और पुराने चेहरों का मिलाजुला संगम देखने को मिल रहा है। इसके अलावा एकता कपूर ने नाग.नागिनों की पुरानी दुश्मनी के एंगल के  बिलकुल विपरीत एक नयी कहानी को क्रिएट किया है। देखना होगा कि यह कहानी दर्शकों को कितना प्रभावित करती हैं। शो के मेकर्स ने एक चीज को साफ करने की कोशिश की है कि नागिन और अन्य शिव भक्त अपने धार्मिक स्तर पर देश की रक्षा कर रहे हैं। वहीं देश की सेना अपने स्तर पर दुश्मनों की साजिश को नाकाम कर रही है।

एकता कपूर की नागिन सीरीज को लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन शो के मेकर्न ने अगि पर काम नहीं किया है। तेजस्वी की एंट्री के दौरान दिखाया गया पहाड़ वाला सीन काफी नकली सा लग रहा था। वहीं एक बहुत बड़े और पढ़े लिखे लोग इच्छाधारी नाग.नागिन की बाते कर रहे है वो थोड़ा स्वीकार कर पाना मुश्किल होता है। खैर छोटी.मोटी गलतियां तो होती है लेकिन नागिन 6 में देश भक्त नागिन को देखने के लिए  काफी एक्साइडिट है।

शादी के घर में जिस असुर की तलाश में नागिन आयी है वह कोई और नहीं बल्कि सुधाचंद्रन के समधी ही है। नागिन की नजर से यह शख्स अभी दूर है। देश की आर्मी के लिए हथियार बनाने वाली कंपनी के मालिक दुश्मन देश के साथ मिले हुए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर नागिन इस राज तक कैसी पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *