दिल्ली : सीबीआई ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के एक सहायक निदेशक को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक डीडीए के सहायक निदेशक पर संपत्ति के हस्तांतरण विलेख जारी करने से संबंधित फाइल को मंजूरी देने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर शिकायत की गई थी। उन पर आरोप था कि बाद में 30 हजार रुपये पर बात बन गई थी।
इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया साथ ही आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई।
इससे पहले निगम पार्षद और आम आदमी पार्टी नेता गीता रावत को भी सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था।