शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र स्थित एफ ब्लाक में बुधवार की सुबह करीब सात बजे एक युवक की पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप मृतक के ससुराल पक्ष पर लगा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रवि के रूप में हुई है।
मृतक के सुसराल पक्ष के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक नशे का आदी था। उसकी मां ने बताया कि रवि को तीन बेटी थी। एक की मौत हो चुकी है। कुछ समय पहले रवि की पत्नी छोटी बेटी को लेकर घर छोड़कर किसी के साथ चली गई। वहीं, दूसरी बेटी उनके साथ ही रह रही है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।