ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के लिए आ रहे श्रद्धालुओं का कुछ लोग फर्जी रजिस्ट्रेशन कर रहे थे, इस मामले में डीजीपी के द्वारा सख्त कार्यवाही के आदेश पर मुनी की रेती पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्रेशन करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चारधाम यात्रा करने आने वाले यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन की शिकायत मिलने के बाद उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के द्वारा फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए,जिस पर डीआईजी करण सिंह नगन्याल और टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देशन में एडिशनल एसपी राजन सिंह के देख रही में मुनी की रेती पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक श्याम सोंधिया पुत्र गणेश प्रसाद निवासी -रामकुई थाना -चोरहटा जिला – रीवा,मध्यप्रदेश ने मुनी की रेती थाने पंहुचकर पर एक लिखित तहरीर बावत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझसे व मेरे साथ बस मे आये अन्य यात्रियों से चारधाम यात्रा पर भेजनें के लिए रजिस्ट्रेशन बनवाने के नाम पर 250 प्रति यात्री से कुल 13805 लेकर हमें रजिस्ट्रेशन बना कर दिया, जब चौकी भद्रकाली चैक पोस्ट पर पुलिस द्वारा हमारे रजिस्ट्रेशन की जाँच की गयी तो 06 यात्रियों के रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए,जिस वजह से हम चारधाम यात्रा पर नहीं जा सके उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा हम यात्रियों से पैसे लेकर धोखा धड़ी से फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाया गया है।
मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शिकायतकर्ता के तहरीर के आधार पर तत्काल थाना मुनि की रेती में धारा 420 IPC बनाम अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।