बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से हमले की कोशिश की गई है। आपको बता दें कि नीतीश कुमार अपने गृह जिले नालंदा में एक जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे इसी दौरान वहां पर एक हमले की कोशिश की गई। दरअसल, नालंदा में संवाद यात्रा के दौरान नीतीश कुमार लोगों से मुलाकात कर रहे थे इसी दौरान उनके सामने ही एक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की वजह से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर यह विस्फोट हुआ वहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महज 15 फीट की दूरी पर ही खड़े थे। फिलहाल पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। दावा किया जा रहा है कि एक सिरफिरे युवक ने सीएम के कार्यक्रम के दौरान पटाखा फोड़ दिया है। आरोपी की पहचान भी की जा रही है। चश्मदीदों का दावा है कि आरोपी ने किसी विस्फोटक पदार्थ में माचिस फेंक कर इस धमाके को अंजाम दिया है। आरोपी के पास से पटाखे और माचिस की तीलियां बरामद हुई हैं।