पौड़ी नगर पालिका चुनाव में वोटिंग के दौरान मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है यहां एक ओर जहां कई वोटर के नाम इस बार मतदाता सूची से गायब रहे तो वहीं मतदाता सूची में इस बार कई नाबालिगों को भी वोटर बनाया गया है वार्ड नंबर 5 में 10 वर्ष के नाबालिग काबिर की नाम भी मतदाता सूची में शामिल हैं जिसकी उम्र मतदाता सूची में 29 साल दर्ज की गई है जबकि 9 साल नाबालिग का नाम भी मतदाता सूची में दर्ज है, वहीं वोटर के नाम मतदाता सूची से गायब होने पर मतदाताओं खासा आक्रोश नजर आया, वोटर ने इसे साजिश करार दिया है और लापरवाह बी०एल०ओ के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी आशीष चौहान से की है, जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि मिली शिकायत पर उचित कार्यवाही लापरवाह अधिकारी के खिलाफ की जाएगी।