वाराणसी रामनगर की ऐतिहासिक 300 साल पुरानी रामलीला का मंचन देखने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज वारणसी दौरे पर पहुंचे, वहीं रामलीला देखने के बाद मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस रामलीला को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में दर्ज करवाने का प्रयास करेंगे।
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बीते दिन को वाराणसी स्थित रामनगर की 300 साल पुरानी रामलीला में भाग लेने पहुंचे, इस मौके पर उन्होंने कहा कि अद्भुत संयोग है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी इन दिनों राममय हो गई है। रामनगर में चल रही रामलीला देशभर में प्रसिद्ध है, सरकार का प्रयास है कि भारत की संस्कृति को विश्व को दिखाया जाए, इसलिए वो वाराणसी स्थित रामनगर की 300 साल पुरानी रामलीला को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में दर्ज करवाने का प्रयास करेंगे।
मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी रामनगर की ही तरह विश्व प्रसिद्ध रामलीला होती है, जिसे यूनेस्को में रजिस्टर्ड कराया गया है। रामनगर की यह रामलीला भी भारत की अमूल्य धरोहर है, इसलिए इसको संरक्षित करना और आगे बढ़ाना हम सब का दायित्व है, वाराणसी स्थित रामनगर में होने वाली रामलीला की इस परंपरा को सहेज कर रखने में काशीराज परिवार का विशेष योगदान है। काशीराज परिवार के आग्रह पर ही सतपाल महाराज वाराणसी पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/the-doors-of-hemkund-sahib-will-be-closed-today/
यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=bd0IOvTHTF8