जौनसार-बावर के हनोल स्थित श्री महासू देवता मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूजा-अर्चना के साथ दो दिवसीय परंपरागत “जागड़ा” महोत्सव का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर जागड़ा को राजकीय मेले का दर्जा दिलाने वाले प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- https://parvatsankalpnews.com/ganeshotsav-started-across-the-country-ganpati-came-home-with-pomp/
जौनसार-बावर के हनोल स्थित श्री महासू देवता मंदिर में मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूजा-अर्चना के साथ 30-31अगस्त, 2022 तक चलने वाले दो दिवसीय परंपरागत “जागड़ा” महोत्सव का शुभारंभ हो गया।
सिद्धपीठ श्री महासू देवता मंदिर हनोल में प्रारम्भ हुए “जागड़ा” मेले में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों सहित हिमाचल प्रदेश से आये हजारों श्रद्धालुओं ने देवदर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी हनोल मंदिर में पहुँच कर माथा टेका और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
यह भी देखें:- https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/videos/784876912824572/