प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में मेयर के बेटे पर आरोप, अपराधियों ने गोलियों से भूना

पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से छलनी कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना पटना सिटी अंतर्गत आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड स्थित मलिया महादेव मंदिर के पास की है। मृतक की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गये। घटना रविवार की है। इस घटना में पटना की मेयर के बेटे पर आरोप लग रहा है।

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अरुण कुमार जमीन खरीद बिक्री का काम करता था। आज सुबह जब वह अपने घर से बाहर निकला, तभी पैदल दो अपराधियों ने मलिया महादेव मंदिर के पास घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने आननफानन में उसे एनएमसीएच ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है कि अरुण कुमार को तीन गोली लगी थी, जिसके कारण उनका काफी खून बह गया था। एनएमसीएच में उसे भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। गोली अरुण के सीने, सिर और गर्दन में लगी थी।

घटना के संबंध में आलमगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि आज जला रोड स्थित एक कारोबारी की हत्या हुई है। पुलिस को सीसीटीवी भी मिला है, जिसमें दो अपराधी पैदल आते हुए दिख रहे हैं। नजदीक जाते ही अरुण कुमार पर फायरिंग करने लगे। इस दौरान अरुण कुमार भागे लेकिन अपराधियों ने उन्हें खदेड़कर मार दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या का यह मामला 511/24 के तहत दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पटना मेयर के पुत्र सहित कुल 9 लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, बहुत जल्द मामला स्पष्ट हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *