उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाए जाने और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद सामग्री को एक मंच प्रदान करने के लिए पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित 03 दिवसीय दीपावली वेलफेयर मेला 2022 का आयोजन किया जा रहा है।
बुधवार को मेले में मुख्य अतिथि रूप में माता मंगला जी द्वारा प्रतिभाग कर मेले का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर माता मंगला जी द्वारा पुलिस व उनके दिव्यांग परिजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किये गये।
साथ ही स्पोर्टस में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिवार के खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मेले में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गायक गौरव मनकोटी (VOID) और प्रियंका नेगी की शानदार प्रस्तुति से हजारों की संख्या में मौजूद सभी श्रोतागण मनमुग्ध हो गये।
यह भी देखें:- https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/videos/5617824248253203/