बिहार के रक्सौल में ईंट भट्ठे की चिमनी में हुआ जबरदस्त विस्फोट, 9 की मौत, 15 घायल

बिहार: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल अंतर्गत रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नारिरगिर चौक के पास शुक्रवार की शाम ईंट भट्ठे की चिमनी में ऐसा जबरदस्त विस्फोट हुआ कि 9 लोगों की मौत हो गई। 15 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जबकि 10 से ज्यादा की खोजबीन चल रही है। मारे गए लोगों में ईंट भट्ठा का मालिक मोहम्मद इरशाद भी शामिल है।

विस्फोट होने के बाद चिमनी की फोटो
विस्फोट होने के बाद चिमनी की फोटो

आज सुबह तक लापता की खोज जारी

इस साल चिमनी पहली बार फूंकी जा रही थी और इसी मौके पर उद्घाटन के समय यह विस्फोट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चिमनी में जरूरत से ज्यादा लकड़ी भड़ने से आग और धुआं का प्रेशर ज्यादा बनने से तेज धमाका हुआ। उद्घाटन में जुटे ग्रामीणों की भीड़ पर चिमनी टूटकर गिरी और इसमें दबे लोग छटपटा भी नहीं सके। गरम और भारी चिमनी के अंदर 9 लोगों की मौत हो गई। धमाके के कारण मची अफरातफरी के बीच ही पुलिस-प्रशासन की मदद से 15 लोगों को रामगढ़वा अस्पताल भेजा गया। उनमें से गंभीर को रक्सौल के एसआरपी हॉस्पिटल भेजा गया। अफरातफरी संभलने के बाद 10 से ज्यादा लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आई। आज सुबह तक लोग एक-दूसरे से इनके बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

 

घटना पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया दुख

बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक ने समय पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियों को लगाया गया था। घटना की जानकारी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर प्रभावित परिवारों को यह क्षति सहन करने की शक्ति दे। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी घायलों को अच्छा इलाज मिले।

 

यह भी देखें:-https://youtu.be/x49kzJyaSV8

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/devbhoomis-red-martyr-in-sikkim-road-accident/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *