Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

कई बागी प्रत्याशियों ने छोड़ा चुनावी रण,पूर्व मंत्री भी शामिल

 

देहरादून: विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी रण में निर्दलीय ताल ठोक रहे कई उम्मीदवारों ने नामांकन वापसी के दिन अपना नामांकन वापस ले लिया है। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कलियर सीट से बागी जय भगवान को मनाने में सफलता हासिल की। आईये आपको बताते हैं कि अभी तक कौन.कौन अपना नामांकन वापस ले चुका है
ऋषिकेश विधानसभा सीट से कांग्रेसी की तरफ से जयेंद्र रमोला को प्रत्याशी बनाए जाने से असंतुष्ट पूर्व मंत्री व निर्दलीय नामांकन करने वाले शूरवीर सिंह सजवाण आखिरकार मान ही गए। केंद्रीय संगठन की ओर से भेजे गए उत्तराखंड के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश और अपने समर्थकों के बीच में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है। वरिष्ठ पर्यवेक्षक ने कहा कि केंद्रीय संगठन ने सजवाण को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष और चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन बनाया है।
वहीं डोईवाला सीट पर निर्दलीयउम्मीदवार के रूप में नामांकन कराने वाले सौरभ थपलियाल,सुभाष भट्ट और राहुल पंवार को भाजपा ने मना लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पत्रकार वार्ता में कहा कि तीनों ही नामांकन वापस ले रहे हैं। पत्रकार वार्ता में थपलियाल व भट्ट भी मौजूद थे। निशंक ने बताया कि कलियर सीट पर जयभगवान सैनी और रुड़की सीट पर टेक बल्लभ व नितिन शर्मा भी नाम वापस ले रहे हैं।
हरिद्वार जिले की कलियर विधानसभा सीट से भाजपा के बागी निर्दलीय पर्चा भरने वाले जय भगवान सैनी ने लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के प्रयासों से नामांकन वापस ले लिया है। इस दौरान डा0 जयपाल सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार विमल कुमार, विकास तिवारी, लव शर्मा, प्रशांत पोसवाल, आदित्य राज सैनी मौजूद रहे। जय भगवान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसकी पुष्टि की है। वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष डा0 जयपाल सिंह ने भी इसकी पुष्टि की।
डोईवाला विधानसभा सीट पर नामांकन वापसी के दिन अभी तक तीन उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिए हैं। इनमें किन्नर रजनी रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, अनुषा मौर्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *