विधान परिषद सदस्य अहमद हसन का निधन

लखनऊ: सपा के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद में नेता सदन अहमद हसन का आज शनिवार को निधन हो गया। अहमद हसन लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। आपको बता दें इससे पहले भी उनको उत्तर प्रदेश विधानमंडल के सत्र के दौरान 16 दिसंबर को उनके सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद केजीएमयू के लॉरी कॉडियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था। जहां उनसे मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे।

गौरजलब है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता 88 वर्षीय अहमद हसन ने शनिवार को अंतिम सांस ली। उनको तबीयत अधिक खराब होने के कारण शुक्रवार रात को डा0 राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था। वह आइसीयू में थे और शनिवार को करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी सहयोगी थे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने वरिष्ठ सदस्य एवं विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन के निधन का संदेश जानकर गहरा दुःख व्यक्त किया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अहमद हसन आईपीएस से सेवानिवृत्त के उपरांत उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहे तत्कालीन सरकार में हमारे साथी रहे श्री हसन कैबिनेट मंत्री के रूप में अपनी सरलता सहजता एवं वाकपटुता से सभी लोगों के प्रिय रहे हैं। श्री चौधरी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा के चिर शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *