भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी नुकसान हो रहा हैं, वहीं आज रुद्रप्रयाग दिन में लैंडस्लाइड की घटना सामने आई हैं, आज जनपद के दूरस्थ क्षेत्र पूर्वी बांगर के एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाले छेनागाड़-बक्सीर मोटरमार्ग पर भयावह भूस्खलन की तस्वीरें सामने आई, यहां पहाड़ी से मलबा और एक साथ कई पेड़ टूटकर सड़क पर आ गिरे, घटना के बाद सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।