कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने शान्ति भंग के जुर्म में 10 नफर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, सड़क सरेआम आपस में लड़ झगड़कर शांति व्यवस्था भंग करना पड़ा भारी

कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने शान्ति भंग के जुर्म में 10 नफर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

सड़क सरेआम आपस में लड़ झगड़कर शांति व्यवस्था भंग करना पड़ा भारी

रोडवेज बस स्टैंड के पास रिक्शा यूनियन/टेंपो यूनियन में आपस में गाड़ी खड़ी करने व सवारियों को भरने को लेकर को लेकर दिनांक- 09/08/2024 हुई लड़ाई झगड़ा में दोनों पक्ष आज पुनः लड़ने झगड़ने के लिए अपने-अपने स्टैंड पर जमा हो गए थे और सड़क सरेआम जोर जोर से एक दूसरे पर चिल्लाते हुए हाथा – पायी कर रहे थे तथा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे, जिन्हे मौके पर उपस्थित लोगो तथा पुलिस कर्म0गण द्वारा काफी समझाया परन्तु नही माने और अधिक उत्तेजित होकर आपस में मारने पीटने पर उतारू हो गये जिस कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों को आने जाने में परेशानी हो रही थी तथा जनता मे क्षोभ उत्पन्न हो रहा था, अन्य कोई चारा न देख उपरोक्त दोनो व्यक्तियो को बाद कारण गिरफ्तारी बताते हुए अन्तर्गत धारा 170 BNSS में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त सम्बन्धित धारा 170 BNSS

1-दुर्गेश पुत्र श्री राम शर्मा निवासी राजा गार्डन थाना कंनखल हरिद्वार हरिद्वार उम्र 39 वर्ष

2-सतेंद्र पुत्र स्वर्गीय कलुआ निवासी विष्णु लोक कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 30 वर्ष

3-पन्नालाल पुत्र चरण सिंह निवासी सनी देव मंदिर जगजीतपुर थाना कंकाल हरिद्वार उम्र 30 वर्ष

4-कपिल पुत्र भूपेंद्र कश्यप निवासी कतरपुर अलीपुर थाना पाथरी जिला हरिद्वार उम्र 31 वर्ष

5-विशाल गुप्ता पुत्र प्रेम गुप्ता निवासी राजघाट थाना कनखल जिला हरिद्वार उम्र 38 वर्ष

6-सुभाष पुत्र पवन पासवान निवासी तिमाड़ी फाटक नंबर वन कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 32 वर्ष

7 अर्जुन पुत्र मांगू सिंह निवासी वाटर बॉक्स कॉलोनी भगत सिंह चौक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 40 वर्ष

8-धर्म सिंह पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी खत्री गली दिल्ली फार्म श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश देहरादून उम्र 40 वर्ष

9-अलाउद्दीन अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी 1018 विष्णु लोक कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 34 वर्ष

10-मनोज पुत्र महेंद्र कुमार निवासी धर्मपुरी मोदीनगर जिला गाजियाबाद हाल निवासी धर्मपुरी मोदीनगर जिला गाजियाबाद हाल निवासी रिक्शा यूनियन बस स्टैंड हरिद्वार उम्र 52 वर्ष

पुलिस टीम का विवरणः-

1- उ0नि0 विक्रम सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी मायापुर

2-अपर उप निरीक्षक दिनेश कुमार

3- कानि01353 मुकेश उनियाल 4-कानि0108 अर्जुन कोतवाली नगर हरिद्वार

5-कांस्टेबल 307 आनंदतोमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *