आज गोरखपुर में जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ के भाजपा के नए कार्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे ते जहां उनके पहुंचने के बाद प्रदर्शन हुआ। वहीं भाजपा के नए कार्यालय भवन के उद्घाटन के समय वह 50 लोग पहुंचे जिन्होंने ने सरकार के खिलाफ तख्तियां लहराईं।
6800 शिक्षक भर्ती में नौकरी न मिलने का आरोप लगाया। भाजपा का नया कार्यालय भवन रानीडीहा में बनकर तैयार हुआ है। उद्घाटन के समय मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।
इसी बीच जनकल्याण जनसभा में कुछ लोग ऐसे पहुंच गए, जो 6800 शिक्षकों की भर्ती की मांग कर रहे थे। पोस्टर के साथ आए लोगों ने हंगामा किया। जिसके की कार्यक्रम में हड़कंप मच गई। यह देखकर पुलिस व प्रशासनिक अफसर दौड़ पड़े। पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत कराया।