अयोध्या:- नव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही रामलला के दरबार में भक्तों का रेला उमड़ रहा है। आलम यह है कि 42 डिग्री तापमान के बावजूद अयोध्या में रोजाना करीब सवा लाख श्रद्धालु रामलला के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। मौसम के तापमान पर आस्था का तापमान भारी नजर आ रहा है। राममंदिर में श्रद्धालुओं को 24 घंटे शुद्ध पेयजल मिलने लगा है। इसके लिए मंदिर परिसर में 30 हजार लीटर की क्षमता का एक वाटर प्लांट स्थापित किया गया है।
स्थापित किए गए प्लांट से रोजाना 30 हजार लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है। अभी एक और वाटर प्लांट की स्थापना की जानी है। एक श्रद्धालु यदि एक लीटर पानी पीता है तो रोजाना 30 हजार श्रद्धालुओं को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ट्रस्ट का अनुमान है कि परिसर में हर रोज करीब एक लाख लीटर पानी की खपत होगी। राममंदिर के ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र के मुताबिक परिसर में एक ऑटोमेटिक वाटर प्लांट की स्थापना की जा चुकी है, जबकि दूसरे का काम शुरू हो गया है। यह वाटर प्लांट भी एक पखवाड़े के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।
बताया कि इस प्लांट में ऑटोमेटिक तरीके से पानी स्टोरेज की व्यवस्था होगी। ऐसे में राम जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं को 24 घंटे शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। राम जन्मभूमि परिसर का एक बूंद पानी भी बाहर न जाए, इसलिए परिसर में जीरो डिस्चार्ज वाटर की व्यवस्था होगी। परिसर के पानी को रिसाइकिल कर उपयोग किया जाएगा। हर रोज एक लाख लीटर पानी की जरूरत हम पूरी कर सकेंगे, भक्तों को निरंतर पेयजल मिलेगा।