मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बारे में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। सीएम धामी ने कहा कि आम जनमानस को जिन ध्वनि विस्तारक उपकरणों से परेशानी होती थी उन्हें हटवा दिया गया है।
उत्तराखंड की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को किया जाए चिहिन्त
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हैं या अतिक्रमण हैं, उन्हें चिन्हित कर हटाया जाएगा। अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने सभी जिलाधिकारियों और निगम, पालिकाओं को ये निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती करें। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकरों से आम जनमानस को परेशानी होती है। ऐसे 600 से ज्यादा उपकरणों को प्रशासन ने उतरवा दिया है।
सीएम धामी ने की चारधाम यात्रा पर चर्चा
सीएम धामी ने चारधाम यात्रा पर कहा कि हमने देश के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो अपना पंजीकरण की स्थिति देख कर ही यात्रा पर आएं और अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी जरूर करवा कर आएं। उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हो, ऐसी हमारी व्यवस्था बनी है और हमारे अधिकारी इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।