रूड़की: रूड़की विकास क्षेत्र के अंतरगत मंगलौर हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग अवैध रूप से विकसित की जा रही है, 5 कॉलोनियों के विरुद्ध हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए सील कर दिया गया है।उलेखनिया है कि देवराज व अजार आदि द्वारा पूर्व में 2 कॉलोनियों को विकसित किया गया था, जिसको प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था। परंतु उन्हें इन व्यक्तियों द्वारा ध्वस्तीकरण के पश्चात भी पुन: विकास कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
जिसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए संबंधित के विरुद्ध पुन: आदेश पारित किए गए हैं रूड़की विकास क्षेत्र के अंदर अवैध कार्य करने व सील तोड़ने के कृत्य 5 लोगों के खिलाफ मंगलौर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।प्राधिकरण टीम की देखरेख में कुल 5 अवैध कॉलोनियों को सील किया गया है। साथ ही अवैध निर्माण कर्ता को सख्त हिदायत दी गई है कि अवैध निर्माण करने से दूर रहें अन्यथा नियमानुसार कड़ी कानून कार्यवाही की जायगी।