प्रेमिका ने रची फर्जी लूट और नग्न वीडियो बनाने की कहानी

प्रयागराज निवासी युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने और उसकी महिला मित्र का अपहरण कर ले जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। घटनाक्रम की मास्टरमाइंड युवक की प्रेमिका ही निकली। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची थी। पुलिस ने महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बृहस्पतिवार सुबह मंगलौर कोतवाली पहुंचकर यागराज के थाना हंडिया के ग्राम ब्यूर निवासी कृष्णराज सिंह ने पुलिस को बताया था कि उसकी प्रेमिका प्रतिभा सिंह ने 10 जुलाई की रात को उसे मंगलौर बुलाया था। जब वह कार से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे तब रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें जंगल में ले जाकर उसके साथ मारपीट करते हुए महिला और उसके भाई का अपहरण करते हुए उसकी नग्न वीडियो बनाते हुए लूटपाट की थी। साथ ही महिला मित्र को छुड़ाने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की गई थी।

महिला प्रतिभा सिंह ने ही फिल्मी स्टाइल में अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने प्रतिभा सिंह निवासी अशोकनगर ढंढेरा रुड़की और उसके एक साथी शुभम निवासी ग्राम हुसैनपुर लक्सर को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला ने इस वजह से बनाई लूट की योजना

पूछताछ के दौरान प्रतिभा सिंह ने बताया कि वह दो जुलाई को दिल्ली में एक फाइनेंस कंपनी में इंटरव्यू देने गई थी। दिल्ली में उसे कृष्णराज मिला था। एटीएम से पैसे निकालने में कृष्णराज ने महिला की मदद की थी। इस दौरान युवक ने महिला का नंबर ले लिया। दोनों में बात होने लगी। महिला ने पैसे के लालच में आकर साथियों के साथ मिलकर उसे लूटने की योजना बनाई।

प्लान में तय हुआ कि महिला के दोस्त सौरव, शुभम, दीपक अर्जुन, कार्तिक उसे और युवक कृष्णराज को बंधक बनाकर किसी सुनसान जगह पर ले जाएंगे। प्लान के मुताबिक पैसों की डिमांड करेंगे। मना करने पर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देंगे। ऐसे में 10 जुलाई को महिला ने उसे रुड़की बुला लिया और योजना को अंजाम देने की फिराक में कार लेकर निकले और सुनसान जंगल में घटना को अंजाम दिया।

सभी ने रखे थे मुस्लिम नाम

आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए सभी ने अपने नाम बदलकर मुस्लिम नाम रखे थे ताकि युवक को शक न हो सके। प्लान था कि अगर कृष्णराज पुलिस के पास जाए भी तो वह मुस्लिम नाम लेगा और पुलिस गोल-गोल घूमते रह जाएगी। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, युवक का बैग, लूटे गए डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *