पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत अल्मोड़ा बस हादसे में घायलों का हाल जानने एम्स ऋषिकेश पहुंचे। हरीश रावत ने कहा कि डॉक्टरों ने भरोसा जताया है कि सब कुछ नियंत्रण में है। दो मरीजों को ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है, जबकि अन्य मरीज दो से चार दिन में ठीक हो जाएंगे। कहा कि घायल बच्ची के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, ऐसे में राज्य सरकार को घायल लड़की को गोद लेना चाहिए और उसकी शिक्षा का खर्च उठाना चाहिए।