उत्तर प्रदेश:- हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव तजना के निकट मरीज को लेने जा रही 108 एंबुलेंस में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से एंबुलेंस पूरी तरह जल गई। हाथरस जंक्शन पर तैनात 108 एंबुलेंस को दुर्घटना में घायल मरीज को उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल ले जाने की सूचना मिली थी। एंबुलेंस मरीज को लेने के लिए निकली तो गांव नगला तजना के निकट अचानक एंबुलेंस के बोनट से धुआं दिखाई दिया। धुआं देखकर एंबुलेंस चालक और कर्मी जैसे ही बाहर निकलकर आए, उसी समय एंबुलेंस में चिंगारी के साथ आग लग गई।
आग ने उग्र रूप ले लिया। आग को देखकर आसपास के वाहन मौके पर रुक गए। आग लगने की सूचना चालक ने फायर ब्रिगेड को दी। सूचना के आधा घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। दमकल कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।