उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा यूकेडी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मीडिया से रूबरू होते हुए मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने दून विश्वविद्यालय की नियुक्तियों में हुई धांधली के बारे में मीडिया को अवगत करवाया, उनके अनुसार RMS कंपनी जो UKSSSC पेपर लीक मामले में विवादित नजर आई थी उसकी संलिप्तता दून विश्वविद्यालय की परीक्षाओं भी है।
अब UKD की मांग है UKSSSC घोटाले के साथ-साथ अब दून विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों की जांच भी CBI से करवाई जाए और जब तक CBI को जांच नहीं सौंपी जाती तब तक इन नियुक्तियों की जांच STF को सौंपी जाए। शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि दून विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, सहायक अभियंता और सहायक लेखाकार की भर्तियों में गड़बड़ी हुई हैं जिनकी जांच करवाना अति आवश्यक है।