उत्तर भारत में सर्दी का असर, दिल्ली में धुंध और दृश्यता में भारी कमी

दिल्ली:- सर्दी का असर दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में दिख रहा है। धुंध की परत से दृश्यता बिल्कुल घट गई है। सुबह के वक्त उत्तर भारत में चलने वाली 36 ट्रेन घंटों देरी से चली। रेल के साथ ही हवाई यातायात प्रभावित हुई। करीब 50 विमानों का संचालन देरी से हुआ। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में बनी धुंध की परत का असर ट्रेनों का गति पर पड़ा। दिल्ली आने-जाने वाली 36 से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर दृश्यता घटने से सामान्य परिचालन नहीं हो रहा है। ट्रेन लेट होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सहरसा-आनंद विहार स्पेशल, पुरुषोत्तम सुपरफास्ट, एपी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, जम्मू मेल, अवध असम, पंजाब मेल, मालवा एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, चंपारण हमसफर, स्वतंत्रता सेनानी, उत्तर संपर्क क्रांति, आनंद विहार-डिब्रूगढ़ स्पेशल, निजामुद्दील-जबलपुर समेत कई ट्रेन देरी से चली। मंगलवार को देरी से दिल्ली के स्टेशनों पर पहुंची कई ट्रेनों की वापसी बुधवार के लिए निर्धारित की गई है।

ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से कई ट्रेनों को घंटों पुर्ननिर्धारित की जा रही है। इस कारण स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे व विमानन कंपनियों ने यात्रियों से अपील की है कि समय-सारणी पता करके ही एयरपोर्ट व स्टेशन पर पहुंचे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *