उत्तराखंड में धामी सरकार ने सभी मिथकों को तोड़ते हुए प्रचंड बहुमत के साथ पार्टी ने अपनी सरकार बनायी और सीएम धामी मुख्यमंत्री बने , जिसको लेकर धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने जा रहे है , जिसको लेकर पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ- देवेंद्र भसीन ने बताया कि सीएम धामी के नेतृत्व में धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने जा रहे है और ये 100 दिन उपलब्धियों के दिन है ऐतिहासिक दिन है उत्तराखंड राज्य देश के अग्रणीय राज्यों में शामिल हो जाएगा देवेंद्र भसीन ने बताया कि सभी मंत्रालयों और विभागों का 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है और जिसके बाद सभी उपलब्धियाँ सरकार जनता के बीच में रखने जा रही है ।
भसीन ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस जो अपने आप में कुंठित है और जो राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बचाने में लगी हुयी है वो भाजपा और धामी सरकार की आलोचना कर रही है और इससे कुछ होने वाला नहीं है क्यूँकि जनता सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार के कार्यों को देख रही है और महसूस कर रही है ।