अवैध नशा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरती कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस ।
कम दाम में अवैध मादक पदार्थों को खरीद उन्हें महंगे दामों में बेचकर जल्द मुनाफा कमाने का ख्वाब देखने वाले अवैध नशा तस्करों को दून पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता।
अलग अलग थाना क्षेत्रों से नेपाली मूल के दम्पत्ति सहित 03 अवैध नशा तस्करों को लाखों रू0 के अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।
*अभियुक्तों के कब्जे से 2.34 किलो ग्राम अवैध चरस तथा 3.100 किलो ग्रा0 अवैध गांजा बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों तथा शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को बनाया जाना था टारगेट।
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
उक्त आदेशो के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
01: थाना सेलाकुई : दिनांक: 24-12-24 चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहे के पास से 02 संदिग्ध अभियुक्तों (01 महिला तथा 01 पुरूष) को रोककर चैक किया गया तो अभियुक्तों के पास से 02 किलो 34 ग्रा0 अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्तों को मौके से नियमानुसार गिरफ्तार कर उनके
विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।