राजपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

ट्रैफल गॉड से बीमा विहार रोड के पास चेकिंग के दौरान मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त गोविंद साहू को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ में अभियुक्त गोविंद साहू द्वारा बताया कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है तथा वर्तमान में चक्कूवाला इंदिरा नगर में अपने परिवार के साथ रहता है । वह अपने नशे की लत पूरी करने के लिए मोबाइल/लैपटॉप आदी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। अभियुक्त पूर्व में जोमैटो कम्पनी में डिलीवरी व्वॉय का काम करता था तथा वर्तमान में रैपीडो में काम कर रहा था। दिनांक 26.01.2025 को किसी सवारी को छोड़ने वह फुटहिल गार्डन मसूरी रोड में गया, जहाँ सवारी छोड़ने के पश्चात उसने वेडिंग पॉइंट में काफी भीड़ भाड़ होने पर अंदर जाकर कुर्सी पर रखे बैग के अंदर से दो आईफोन चुराकर उन्हे घण्टाघर के पास एक राह चलते व्यक्ति को बेच दिया था। अभियुक्त का पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसकी जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त

गोविंद साहू पुत्र स्वर्गीय रामनाथ साहू निवासी इंदिरा कॉलोनी, चक्कू वाला, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 31 वर्ष। मूल निवासी जनपद छपरा बिहार।

बरामदगी
1-एप्पल आईफोन 13
2-एप्पल आईफोन 14

अपराधिक इतिहास
अभियुक्त गोविंद साहू के विरुद्ध कोतवाली नगर, थाना रायपुर सहित अन्य थानों में कई अभियोग पंजीकृत है जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस टीम
1- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
2- उ०नि० संदीप कुमार
3- उ0नि0 प्रवेश रावत
4- कानि0 सतेन्द्र

SOG टीम
3- हे0का0 किरण
4- का0 मनोज
5- का० आशीष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *