Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

बिछड़ो को अपनो से मिलाकर दून पुलिस ने लौटाई चेहरों पर मुस्कान

बिछड़ो को अपनो से मिलाकर दून पुलिस ने लौटाई चेहरों पर मुस्कान

पिछले 15 वर्षों से अपने परिजनों से बिछडे व्यक्ति को दून पुलिस ने सकुशल ढूंढकर किया परिजनों के सुपुर्द

बिहार से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तराखंड पहुंचे लापता व्यक्ति की तलाश करते हुए परिजन पहुँचे थे देहरादून

अपने बिछड़े परिजन की तलाश हेतु पुलिस से किया था अनुरोध

बिछड़े व्यक्ति को सकुशल पाकर परिजनों ने किया दून पुलिस का आभार व्यक्त

थाना राजपुर

वर्तमान में सम्पूर्ण राज्य मे पुलिस द्वारा चलाए जा रहे *”ऑपरेशन मिलाप”* अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतू व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। उक्त अभियान के तहत कुछ दिन पूर्व जनपद छपरा बिहार से आये एक व्यक्ति शमशाद द्वारा थाना राजपुर आकर बताया गया कि उनका बड़ा भाई नौशाद पिछले 15 साल से अपने गांव से लापता है, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तथा उनके द्वारा बिहार पुलिस को सूचित करने के साथ ही उसकी तलाश हेतु मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की पुलिस को भी इस सम्बन्ध में सूचित किया गया है तथा कुछ दिन पूर्व ही उन्हें पता चला कि उसके भाई को किसी ने देहरादून में मसूरी रोड में घूमते हुए देखा है।

मामले की संवेदनशीलता देखते हुए थाना राजपुर पर गठित टीम द्वारा मोबाइल सर्विलांस व मुखबिर की सहायता से उक्त लापता व्यक्ति को डीआईटी कालेज मसूरी रोड के पास से सकुशल बरामद करते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पिछले 15 साल से लापता अपने भाई के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

विवरण लापता व्यक्ति :-

नौशाद पुत्र दिल मोहम्मद निवासी दयालपुर, थाना जनता बाजार, जनपद छपरा, बिहार, उम्र 50 वर्ष।

पुलिस टीम :-

1- उ०नि० पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर

2- उ०नि० नरेंद्र कोठियाल

3- कां० सत्येंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *