हरिद्वार:- आगामी विधानसभा मंगलौर उपचुनाव की तैयारियों के बीच आज जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपदीय अन्य अधिकारियों के साथ नारसन बॉर्डर मंगलौर से कांवड़ यात्रा मार्ग व कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया गया। जिसमें कांवड़ियों हेतु पानी, विश्राम स्थल , लाइट, पैदल मार्ग एंव अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित विभागों की मौके पर जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए आवश्यक दिशा -निर्देश दिये गये।