देहरादून: 23 मार्च बुद्धवार को उत्तराखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपराहन 2ः 30 बजे देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय नेता उपस्थित रहेंगे। गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में पंहुच सकते हैं इसके लिए शासन स्तर से तैयारियां तेज हो गई हैं।
माना जा रहा है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे इसके लिए मंगलवार को ट्रायल किया गया जिसके लिए वायुसेना का हेलीकॉप्टर परेड ग्राउंड पहुंचा। वहीं पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर संगठन ने पूरी तैयारी कर ली है।