धामी सरकार की शिक्षकों को सौगात, 21 हजार प्राथमिक शिक्षकों को मिलेंगे टैबलेट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करने के लिए अथक प्रयास कर रहे है। साथ ही आजकल के डिजिटल दौर को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशभर के लगभग 21 हजार प्राथमिक शिक्षकों को टैबलेट की सौगात दी है। प्रत्येक बेसिक शिक्षक को टैबलेट के लिये दस-दस हजार रुपये मिलेंगे, यह धनराशि ऑनलाइन माध्यम से उनके विद्यालयों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। ताकि शिक्षक अपने मन मुताबिक टैबलेट की खरीद कर सकें।

आजकल के युग में जहा हर एक व्यक्ति डिजिटल चीजों पर निर्भर है, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी अब डिजिटल उपकरणों का प्रयोग अधिक हो रहा है। बच्चों से लेकर शिक्षक भी डिजिटल उपकरणों का पढ़ाई के लिए प्रयोग कर रहे है, जिसे बच्चों को वीडियो या चित्रों के माध्यम से आसानी से पढ़ाया जा सके। वहीं मुख्यमंत्री धामी का उद्देश्य यह है कि प्रदेशभर के शिक्षक टैबलेट के जरिए बच्चों को नयी चीजों से रूबरू करा सके इसके लिए धामी सरकार ने यह कदम उठाया है ताकि उत्तराखंड किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहे।
इस दौरान मुख्यामंत्री पुष्क र सिंह धामी ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा को भी डिजिटल माध्यम से जोड़ना है। ताकि प्राथमिक स्तर पर अध्ययनरत बच्चों को भी डिजिटल माध्यम का लाभ मिल सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *