मुख्यमंत्री धामी जब भी किसी गांव या शहर में जाके कार्यक्रम में जनता के बीच शामिल होते है तो कई घोषणाएं ऐसे करते है जिसे सुनकर उत्तराखंडवासियों के बीच उनकी जरानामजी होती हुई नजर आती है। धामी सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड को एक नयी उड़ान प्राप्त हुई, हर शहर गांव का चप्पा चप्पा प्रगति की ओर अग्रसर होता जा रहा है, वहीं कालाढूंगी में मुख्यमंत्री धामी ने साफ लफ्जों में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में लैंड जिहाद बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में एक हजार से ज्यादा जगह मजार बना दी हैं। जब खोद के देखा गया तो उसके नीचे किसी तरह के अवशेष नहीं मिले। ऐसे में प्रदेश में लैंड जिहाद को किसी भी कीमत में नहीं होने देंगे। सरकार किसी के खिलाफ नहीं है। सीएम ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि यदि अवैध कब्जे नहीं हटाए गए, तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम लोग किसी के विरोधी नहीं हैं। लेकिन तुष्टिकरण भी नहीं होने देंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में जनसंख्या असंतुलन को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। लैंड जिहाद को लेकर सख्ती बढ़ा दी जाएगी। किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।