Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब , चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 1026035

चारधाम यात्रा में दस लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच गये हैं। 25 मई तक 10 लाख 26 हज़ार से अधिक श्रद्धालु चारधाम पहुंच गये है। आज यह आंकड़ा साढ़े दस लाख पहुंच जायेगा।चारों धामों में यात्रा सुचारू है तथा मौसम सामान्य है। जारी आंकड़ों के अनुसार बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई  से 25 मई शाम तक 340954 तीर्थयात्री धाम पहुंच गये। केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 25 मई शायं तक 335134 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच गये। इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 33445 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।

149596 तीर्थयात्री पहुंचे यमुनोत्री

गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 25 मई तक 200351 तथा श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि  3 मई से 25 मई तक 149596 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये है। 25 मई तक बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग 676088 है।

 

25मई तक गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 349947 रही।‌ 25 मई रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 1026035 है। कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 25 मई तक गुरूद्वारा हेमकुंड साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 10240 रही है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/संबंधित जिला पुलिस- प्रशासन/यात्रा प्रशासन/ आपदा प्रबंधन के सहयोग से जारी किये  गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *