सर्दी के चलते घने कोहरे का सितम के जारी है बुधवार को यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत आज कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। वहीं, इस कोहरे की चपेट में हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब भी हैं। सड़कों पर कोहरे के कारण विजबिलिटी कम हो गई है, जिससे गाड़ियां रेंग रही हैं। घने कोहरे के कारण यूपी में कई जगहों पर बड़ी संख्या में वाहन टकरा गए है, इस घटना में 3 लोगों की मौत भी हो गई है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में घना कोहरा छाया हुआ है। इस घने कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया है।
कई गाड़िया कम विजिबिलिटी के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराई करीब 12 गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। ये हादसा आगरा की ओर जाने वाली लेने में हुआ। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा थाना जेवर क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास हुआ है। जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। मौके पर नोएडा पुलिस पहुंच गई है।