बिहार:- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई 70वीं पीटी परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर फिर प्रदर्शन हो रहे हैं। सोमवार दोपहर पटना में छात्र और शिक्षक सड़क पर उतर गए। कई अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरनास्थल पर भी प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षकों में खान और रहमान सर समेत कई लोग शामिल हैं। यह सभी छात्रों के प्रदर्शन को अपना समर्थन दे रहे हैं। सभी लोग बीपीएससी और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इनकी मांग है कि बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं पीटी परीक्षा को जल्द से जल्द रद्द करे और दुबारा एग्जाम ले। जब तक ऐसा नहीं होता है, तब तक प्रदर्शन जा रही है।
वहीं खान सर ने कहा है कि हमलोग पिछले कई दिनों से 70वीं पीटी परीक्षा दुबारा लेने की मांग कर रहे हैं। बीपीएससी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। अभ्यर्थी कोई गलत नहीं कर रहे हैं। सरकार के हित में री-एग्जाम होगा। खान सर ने अगर सरकार जनता की नाराजगी नहीं झेलना चाहती है तो री-एग्जाम करवाा दें। यह राजनीति विषय नहीं है। छात्रों के हित से जुड़ा मुद्दा है। एग्जाम में गड़बड़ी हुई है इसे छुपाया नहीं जा सकता है।
बता दें कि सैकड़ों अभ्यर्थी ने मुसल्लहपुरहाट से पैदल मार्च करते हुए बाकरगंज गांधी मैदान पहुंचे। यहां से वह गर्दनीबाग की ओर जा रहे हैं। वहीं रहमान सर भी गर्दनीबाग पहुंच चुके हैं। आज हाईकोर्ट में भी इस मामले पर सुनवाई होगी। हमलोग की मांग को बिहार सरकार जल्द से जल्द पूरा करे और दुबारा परीक्षा ले। इधर, छात्रों की आक्रोश को देखते हुए पटना में कई जगहों पर भारी पुलिस वालों की तैनाती कर दी गई है। पटना पुलिस अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश में जुटी हुई है।