देहरादून आरटीओ संभाग संदीप सैनी ने नारसन चेक पोस्ट ग्रीन कार्ड सेंटर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

देहरादून आरटीओ संभाग संदीप सैनी ने नारसन चेक पोस्ट ग्रीन कार्ड सेंटर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए है

१: एआरटीओ प्रशासन अग्रिम आदेशों तक नारसन में स्वयं उपस्थित रहकर ग्रीन कार्ड व्यवस्था का संचालन करवाएंगी , वाहन / सारथी ऑनलाइन व्यवस्था है , अतः नारसन से ही कार्य करना सुनिष्चित करेंगी

२: चेकपोस्ट पर हल्के एवं भारी वाहनों के लिए पृथक से कतार बद्ध व्यवस्था करेंगे , मूवेबल बैरियर एवं रस्सी से करेंगे

: प्रतिदिन दिन में ३ बार पेयजल , शौचालय , इसमें पानी , कॉलर पंखे सही हालत में है सुनिश्चित करेंगे

४: परिवहन विभाग / संविदा कर्मचारी की किसी वाहन चालक से काम के लिए अतिरिक्त धनराशि की माँग की जाती है तो तत्काल अवगत कराते हुए कार्यवाही करेंगे

यात्रा संबंधी मूल भूत सुविधाओं के लिए जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार से आग्रह कर व्यस्था करना सुनिश्चित करेंगी साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल के लिए स समय माँग कर ली जाए । आयुक्त महोदय द्वारा केंद्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स की टुकड़ी लगाने के लिए ज़िलाधिकारी हरिद्वार महोदय को कहा गया है , उक्त में प्रशासन से सामंजस्य करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगी व अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को अवगत करेंगी

७: सभी अधिकारी / प्रवर्तन अधिकारी ( इंटरसेप्टर / फ्लाइंग स्क्वाड / बाइक स्क्वाड ) रोटेशन बनाकर चेकपोस्ट पर विजिट करेंगे व सपोर्ट करेंगे

८: पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग / फ्लेक्सी / सूचना पट्ट के माध्यम से चालक/ यात्रियों की सुविधा हेतु सूचना उपलब्ध करवाएंगी

९: सबसे महत्वपूर्ण ये की , किसी भी अनिधिकृत व्यक्ति द्वारा ग्रीन कार्ड सेंटर परिसर में वाहन चालकों या यात्रियों से पैसों की डिमांड ना की जाए और ठगी ना हो – संश्चित करेंगी । ऐसा प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस रिपोर्ट लिखवाई जाए सुनिश्चित करेंगी

१०: मीडिया में अगर किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर प्रकाशित होती है तो उसका तत्काल सही तथ्यों के साथ खंडन निकलवाया जाना सुनिश्चित करेंगी जिससे विभाग एवं प्रदेश की छवि धूमिल ना हो । साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक व झूठी खबर को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करेंगी

११: हरिद्वार हेल्प डेस्क पर संविदा कर्मचारी को उक्त कार्य हेतु ट्रेन कर अवगत कराएँगे जिससे कार्यालय कर्मचारी को नरसन में लगाया जा सके ।

उपरोक्त सभी व्यवस्थाएं कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को योजना से अवगत कराएंगे एवं उक्त में किसी भी प्रकार की किसी भी स्तर पर लापरवाही अक्षम्य होगी । नारसन उत्तराखंड राज्य का प्रवेश द्वार है । अतः उक्त स्थान से एक अच्छा संदेश देश भर में जाए इस हेतु लगातार प्रयासरत होकर कार्यवाही करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *