देहरादून – दीपक रावत को थाना प्रेम नगर की कमान थाना क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर सोशल मीडिया पर हो रहा स्वागत देहरादून थाना प्रेम नगर की कमान दीपक रावत को दिए जाने की खबर मिलते ही थाना क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई तभी से सोशल मीडिया पर दीपक रावत के प्रेम नगर थाना अध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों का तांता लगा है
वास्तविकता यह है कि थाना क्षेत्र के लोगों के दिल में सम्मान है तथा लोग दीपक रावत की कार्यशैली से प्रभावित हैं जिससे साबित होता है कि वास्तव में सम्मान हमेशा ईमानदार और निष्ठावान व्यक्ति का होता है।
यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/cabinet-minister-rekha-arya-took-a-big-resolution-in-the-month-of-sawan/
यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=bd0IOvTHTF8&t=58s