मुजफ्फरपुर जिले में मुसहरी थाना क्षेत्र के राजवाड़ा के बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव दिख जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जांच के बाद और उसके पास से बरामद पहचान पत्र से शिनाख्त किया गया कि वह असम के गुवाहाटी का रहने वाला था और कोयला व्यवसायी था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। बताया जा रहा है कि वह चार-पांच दिन पहले शहर में आया था और अलग- अलग जगहों पर रुककर कारोबार कर रहा था। इसी दौरान में शहर के अलग-अलग गेस्ट हाउस में रुका था। इसके बाद उसका शव बूढ़ी गंडक नदी के पास में मिला है। परिजन इस मामले में पुलिस से संपर्क किए हैं और बताया कि पिताजी का बिजनेस में पैसा काफी ज्यादा नुकसान हो गया था, जिस वजह से वह लगातार तनाव में चल रहे थे। डिप्रेशन में पैसे के कारण ही चल रहे थे और वह अपनी इच्छा मुजफ्फरपुर रहने की थी, जिस वजह से वह रह रहे थे। शायद यह भी कारण हो सकता है।
मृतक कोयला कारोबारी की पहचान कृष्ण कमल महंता के रूप में हुई है, जो विष्णुराम पाल दूसरा बाई लेन बेला टोला कामरूप मेट्रो असम का रहने वाला था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है।पूरे मामले में मुजफ्फरपुर के ग्रामीण SP विद्या सागर ने कहा कि एक व्यवसायी का शव नदी के पास बरामद किया गया है। वो असम के गुवाहाटी के रहने वाले थे और लग रहा है कि व्यवसाय के सिलसिले में शहर में आए हुए थे। मामले की जांच किया जा रहा है। व्यवसाय को लेकर यहां आए थे, लेन देन के सिलसिले में। आत्महत्या भी हो सकता है, सभी बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है