उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सिपाही शराब के नशे में इतना डूब गया कि उसे न तो अपनी वर्दी की कोई फिक्र लही और ना ही कैपी की। वहीं जब इस बात का पता अधिकारियों को चला तो उसे पुलिस लाइन बुलाया गया लेकिन वो वहां नहीं पहुंचा। इसके बाद सिपाही शराब के नशे में धुत होकर अकिल तिराहे के पास मिला। कोतवाली पुलिस उसे गाड़ी में डाल कर पुलिस लाइन ले गई।
यह देखें:-https://fb.watch/fgeDqOu67H/
2021 बैच का सिपाही राजवीर मुस्करा थाने में तैनात है, जिसपर सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप हैं। गुरुवार को उसे पनिशमेंट मिलना था। राजवीर को 10 से 11 बजे तक पुलिस लाइन में हाजिर होना था। लेकिन इससे पहले वह नशे की हालत में लुढ़का मिला। एसपी शुभम पटेल ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले सिपाही को नशे की हालत में मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- https://parvatsankalpnews.com/bumper-transfers-of-12-ias-and-10-pcs-in-uttarakhand/