कांग्रेस ने UKSSSC पेपर लीक मामले को बताया व्यापमं घोटाले से भी बड़ा घोटला

कांग्रेस ने UKSSSC पेपर लीक मामला की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने प्रदेश में हुए UKSSSC पेपर लीक मामले को मध्य प्रदेश में हुए व्यापमं घोटाले से भी बड़ा घोटाला बताया है, इसके साथ ही उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने पेपर लीक मामले में UKSSSC के पूर्व अध्यक्ष एस राजू और सचिव संतोष बडोनी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा अब तक हुई सभी भर्तियों की जांच होनी जरूरी है, हर नए पुराने हाकम सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, उन्होंने यूकेएसएससी पेपर लीक मामले को व्यापमं से भी बड़ा घोटाला बताया है, उन्होंने कहा मात्र इस्तीफा दे देने से कोई जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती। इस मामले में उत्तराखंड और यूपी में भी गिरफ्तारी हो चुकी है, 2 राज्यों का मामला होने से अब इस मामले की सीबीआई जांच जरूरी हो गई है।

उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा राज्य के भीतर के मामलों की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी से करवाया जाना चाहिए, उन्होंने कहा भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ तक लिप्त है, उन्होंने कहा 80 हजार छात्रों को 18 पालियों में एग्जाम करवाना ही भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है, उन्होंने कहा अगर सरकार आज भी किसी को बचाना चाहेगी तो उस दोषी के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *