मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गरीब कल्याण सम्मेलन में सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक सीधा पहुंच रहा है। और बिना जाति-धर्म देखे सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। भाजपा सरकार में गरीबों को बिना उनका जाति व धर्म देखे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। गरीबों को बैंक अकाउंट से जोड़ा गया है। उन्हें शासन की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। अब सरकारी योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक को मिल रहा है। यह बदलाव हर कोई महसूस कर रहा है।