सीएम योगी आदित्यनाथ बीते दिन दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। वहीं सीएम योगी ने कानपुर में हुए बवाल के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।
सभी मस्जिदों के सामने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करें, वहीं सीएम योगी ने कहा जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिदों के आसपास सुरक्षा सख्त की जाए। किसी को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
सीएम योगी ने अधिकारियों संग की बैठक
दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे योगी गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला (सम्मेलन) की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान एडीजी अखिल कुमार ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर बनाई गई कार्य योजना से सीएम को अवगत कराया।