आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण बीते दो साल से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाया गया था। वर्ष 2019 के बाद सार्वजनिक तौर पर योग दिवस मनाया जा रहा है। वहीं आज उत्तर प्रदेश में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया।
राजभवन में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री के ऋणी हैं, जिन्होंने भारत की ऋषि परम्परा को न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पहुंचाया, आज 200 देशों मे योग मनाया जा रहा है, भारत को अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए, इस बार योग मानवता के लिए मनाया जा रहा है