मुख्यमंत्री पहुंचे देहरादून ISBT, गन्दगी देख नाराज हुए सीएम

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून ISBT पहुंचे जहां सीएम ने ISBT का औचक निरीक्षण किया। ISBT चलाने वाली कंपनी के अधिकारियों पर बिफ्रें की, मुख्यमंत्री ने कहा 1 महीने बाद फिर आऊंगा मुझे गन्दगी नहीं चाहिए।

वहीं देहरादून ISBT में लगे वॉटर ATM में खुद सिक्का डालकर पानी निकाला और पिया सीएम धामी ने अधिकारियों को ISBT  की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश। वही सीएम धामी ने देहरादून से अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों से भी बात की साथ ही तमाम व्यवस्था का पूरा जायजा लिया।

 

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/the-opinion-of-both-the-judges-on-the-hijab-dispute-is-different-the-matter-will-be-handed-over-to-the-bigger-bench/

यह भी देखें:-https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/posts/pfbid0hW97aGn7rB9WbqqnbVPd59G3nFRXV8Srz7Tnyf5dpnr7RE9DE8hjxcdcjx1JSaSGl

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *