उत्तराखंड में आजकल UKSSSC भर्ती घोटलों का मामला सामने आया है, जिसको लेकर STF ने बड़ी कार्रवाई की है वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने uksssc घोटाले में एक और बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को uksssc के सचिव रहे संतोष बडोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बडोनी की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
जिस तरह से सीएम धामी जनभावनाओं के अनूरूप काम कर रहे हैं उससे उन्होंने यह कदम उठाकर जनता का दिल जीतने का काम किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस घोटाले के साथ ही जिस अंदाज में सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से भी विवादित भर्तियों की जांच की मांग की है, उसे देखते हुए कुछ बड़ी मछलियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। सीएम धामी के uksssc व अन्य भर्ती घोटालों में अब तक जिस तरह का स्टैंड रहा है उससे स्पष्ट है कि वे किसी के दबाव में नहीं आने वाले।